Explore

Search

July 16, 2025 7:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 877 उम्मीदवार शामिल, 247 हुए सफल

गृह रक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 877 उम्मीदवार शामिल, 247 हुए सफल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

1600 मीटर दौड़, ऊंची-लंबी कूद और गोला फेंक में परखे गए अभ्यर्थी, सफल उम्मीदवारों की सूची सिवान एनआईसी पर

सिवान: जिले में गृह रक्षकों की बहाली के लिए चल रही शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में सोमवार को कुल 877 उम्मीदवारों ने भाग लिया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत 1400 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था।

शारीरिक परीक्षा के दौरान 1600 मीटर दौड़ में 256 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। इनमें से सभी की ऊंचाई और सीना माप जांची गई, जिसमें पांच उम्मीदवार मापदंड पर खरे नहीं उतर सके और असफल घोषित कर दिए गए।

इसके बाद बचे हुए 251 उम्मीदवारों ने ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें से चार अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में अनफिट पाए गए, जबकि 247 उम्मीदवार फिट घोषित हुए और शारीरिक दक्षता के सभी मानकों में सफल पाए गए।

सफल 247 अभ्यर्थियों की सूची जिले की आधिकारिक वेबसाइट Siwan NIC पर अपलोड कर दी गई है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर