Explore

Search

July 10, 2025 4:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

एमएम कॉलोनी : साइबर ठगी में आफताब, आरिफ, ईरशाद, वजीर और अमलेश गिरफ्तार

साइबर ठगी में एमएम कॉलोनी से आफताब, आरिफ, ईरशाद, वजीर और अमलेश गिरफ्तार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

गुरुग्राम पुलिस ने सिवान पुलिस की मदद से दबोचे पांच आरोपी, गांव में बनी थी ठगी की टीम

सिवान: साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण गुरुग्राम साइबर पुलिस ने सराय थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सिवान के सराय थाना, साइबर थाना व मुफस्सिल थाना के सहयोग से की गई।

गिरफ्तार युवकों की पहचान धनौती थाना क्षेत्र के पचौरा गांव निवासी आफताब, मोहम्मद आरिफ, ईरशाद हुसैन, वजीर अली और अमलेश कुमार के रूप में हुई है। सभी पर फर्जीवाड़ा कर लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालकर अन्य खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है।

सूत्रों के अनुसार, इन युवकों ने गांव में एक संगठित टीम बना रखी थी, जो ठगी के बाद तय प्रतिशत या वेतन के रूप में लाभ लेती थी। पुलिस को गांव में छापेमारी के दौरान कई सुराग भी मिले हैं।

सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुग्राम साइबर थाना की टीम विशेष सूचना के आधार पर एमएम कॉलोनी पहुंची थी और स्थानीय पुलिस की मदद से इन पांचों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों को भरोसा ही नहीं हो रहा कि उनके गांव के युवक इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर