Explore

Search

July 16, 2025 7:49 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सीवान: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर गए अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ

सीवान: अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर गए अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

शिक्षा विभाग की अनियमितता और भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम, शिक्षकों का आक्रोश फूटा

सीवान: जिले के विद्यालयों, शिक्षकों और छात्रों से जुड़ी गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार से बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, सिवान ने गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर पार्क में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। आंदोलन की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने की, जबकि संचालन संजय सिंह ने किया।

भूख हड़ताल की शुरुआत संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने सुबह 10 बजे की। इस मौके पर जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ शिक्षकों का नहीं, बल्कि शिक्षा विभाग की धांधली के खिलाफ एक जनांदोलन है। उन्होंने वादा किया कि वे सड़क से लेकर विधानसभा तक शिक्षकों की आवाज बुलंद करेंगे।

सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, राजद जिलाध्यक्ष ई. बिपिन कुशवाहा, भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम, भाकपा के जिला सचिव तारकेश्वर यादव, कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह समेत कई नेताओं ने सरकार और शिक्षा विभाग की आलोचना करते हुए आंदोलन को समर्थन दिया।

मुख्य आरोप और मांगें:

  • जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार मामले में हाईकोर्ट के रोक आदेश के बावजूद शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
  • 2015-17/2016-18 बैच के नियमित शिक्षकों को सेवा काल में प्रशिक्षण के बावजूद वैचारिक लाभ नहीं मिल रहा।
  • शिक्षकों के ईपीएफ खाते से कटौती तो हुई, लेकिन जमा नहीं की गई।
  • प्रोन्नति पाए शिक्षकों के एनपीएस खाते में राशि जमा नहीं होना गंभीर वित्तीय गड़बड़ी का संकेत।
  • विद्यालयों में चावल की आपूर्ति में गड़बड़ी, बोरी और चावल दोनों की मात्रा में कटौती।

सभा में आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे कई शिक्षक प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी अपनी बात रखी।

प्रमुख उपस्थित शिक्षक नेता और समर्थक:
मुकेश कुमार गुप्ता, इमाम अली, धीरज कुमार, दिनेश कुमार, महेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, पंकज श्रीवास्तव, विकास कुमार सिंह, शिव मंगल यादव सहित सैकड़ों शिक्षक आंदोलन में शामिल हुए।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर