रघुनाथपुर: महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ शुभारंभ
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हरनाथपुर में चांदपुर नहर के समीप स्थापित होगी वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की प्रतिमा
रघुनाथपुर : प्रखंड के हरनाथपुर गांव स्थित चांदपुर वितरणी नहर के पास रविवार को सम्राट महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। वैदिक विधि-विधान के अनुसार आचार्य पं. दिनेश उपाध्याय ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि की शुद्धि एवं पूजन कराया।
इस प्रतिमा की स्थापना का संकल्प डॉ. मुकुल सिंह ने लिया है। उन्होंने कहा कि
“महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे वीर योद्धा हैं, जिन्होंने स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए कभी झुकना नहीं सीखा। उनकी वीरता, त्याग और आत्मसम्मान की भावना आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।”
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि प्रतिमा स्थल को एक सांस्कृतिक चेतना केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे नई पीढ़ी को इतिहास से जुड़ने का अवसर मिल सके।
इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद जेपी पांडेय, रवि तिवारी, मुकेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कृष्णा सिंह, संतोष सिंह, संजीव सिंह, बलवंत सिंह, जितेंद्र सिंह, विजय सिंह, रत्नेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
