तरवारा: बाइक की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, घर में मचा कोहराम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पीएमसीएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम, अज्ञात बाइक चालक पर प्राथमिकी दर्ज
तरवारा (सिवान), 1 जून :
जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा-पचरुखी मुख्य मार्ग पर अवध मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे में नौरंगा निवासी सुगांती देवी (उम्र लगभग 55 वर्ष) की मौत हो गई। वह 30 मई की शाम सड़क पार कर रही थीं, तभी एक अनियंत्रित तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सुगांती देवी को सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
पीएमसीएच में इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। शव के पोस्टमार्टम के बाद जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो स्वजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।
इस मामले में मृतका के पुत्र मंटू कुमार ने जीबी नगर थाना में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और बाइक चालक की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
