आंदर-तियर मार्ग पर वृद्धा की सड़क हादसे में मौत, गांव में छाया मातम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
अज्ञात वाहन की चपेट में आईं 75 वर्षीया मालती देवी, दरौली में इलाज के दौरान हुई मौत
सिवान (आसांव), 1 जून :
आंदर-तियर मुख्य मार्ग पर तियर गांव के समीप शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 75 वर्षीया वृद्धा मालती देवी की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
मृतका की पहचान दूधनाथ राम की पत्नी मालती देवी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालती देवी शनिवार शाम किसी कार्यवश तियर मोड़ के पास गई थीं, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में दरौली स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही आसांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव में इस घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजन लगातार विलाप कर रहे हैं।
