सिवान में दो बाइक की टक्कर, तीन युवक घायल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पीदेवी मोड़ पर हुआ हादसा, घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
सिवान : नगर थाना क्षेत्र के पीदेवी मोड़ पर रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को तुरंत सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों की पहचान पचरूखी निवासी अनुप साह, राजू कुमार तथा महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी मोहित कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि अनुप और राजू बाइक से शहर की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे मोहित की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
