Explore

Search

July 10, 2025 4:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

महाराजगंज: लूटकांड के बाद पीड़ित ज्वेलर परिवार से मिला स्वर्णकार संघ, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

महाराजगंज: लूटकांड के बाद पीड़ित ज्वेलर परिवार से मिला स्वर्णकार संघ, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

जिलाध्यक्ष बोले – संवाद के अगले दिन हुई लूट दुखद, खुलासा नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

महाराजगंज (सिवान), 1 जून :
आकाशी मोड़ बाजार स्थित प्रकाश ज्वेलर्स के साथ हालिया लूटकांड के बाद रविवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की जिला इकाई पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची। जिलाध्यक्ष आनंद कुमार सोनी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और लूटा गया सामान बरामद करने की मांग की।

स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला मुख्यालय में सुरक्षा संवाद के ठीक अगले दिन लूट की घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है।

संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सोनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

पूर्व पार्षद व भाजपा नेता सत्यम भारतीय ने कहा, “स्वर्णकार समाज को जब भी आर्थिक या राजनीतिक रूप से सशक्त होने का अवसर मिलता है, तब-तब ऐसी घटनाएं सामने आती हैं। अब देशभर में समाज इन अपराधों के खिलाफ मुखर हो रहा है।”

मदन सोनी ने प्रशासन से स्वर्णकार समाज व बाजार क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग रखी।

मौके पर मौजूद प्रमुख प्रतिनिधियों में पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सोनी, महासचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष मुन्ना सोनी, प्रभारी सुशील सोनी, विशाल सोनी, राजू सोनी, जयप्रकाश सोनी, लोकनाथ सोनी, आदित्य कुमार सोनी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर