भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दरौली प्रखंड के बावना में हुआ कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहने का आह्वान
आंदर (सिवान): दरौली प्रखंड के बावना गांव स्थित एक मैरेज हॉल में शुक्रवार की शाम भाजपा उतरी मंडल कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक की शुरुआत नवगठित मंडल कार्यसमिति के सदस्यों के स्वागत से हुई, जिन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद पूर्व व नए कार्यकर्ताओं के बीच परिचय सत्र भी आयोजित किया गया।
जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं और बूथ स्तर की जीत ही किसी भी चुनावी सफलता की पहली सीढ़ी होती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि जब भी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किया जाएगा, सभी को एकजुट होकर उसका समर्थन करना होगा।
उन्होंने बूथ कमेटियों को मजबूत करने और मतदाताओं से सीधा जुड़ाव बनाने पर जोर दिया।
बैठक में विधानसभा प्रभारी कुंदन सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता मनोज कुमार राम, हरेंद्र कुशवाहा, मनोज पासवान, मृत्युंजय तिवारी, जया पासवान, ललन चौधरी, सुरेंद्र पासवान सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।
