ग्रीष्मावकाश में भी जारी रहेगा आयरन फोलिक एसिड गोली वितरण, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा के सरकारी विद्यालयों में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को मिलेगी पोषण सुरक्षा
दारौंदा (सिवान): ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड संपूर्ण कार्यक्रम (WIFS)’ को लगातार बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्रांक-1809 के आलोक में यह निर्देश दिए गए हैं कि दो जून से शुरू हो रहे ग्रीष्मावकाश के दौरान भी छात्र-छात्राओं को आयरन फोलिक एसिड (IFA) गोलियों का नियमित सेवन सुनिश्चित किया जाए।
इस क्रम में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि लंबी छुट्टी को देखते हुए छात्रों को सप्ताहवार खुराक के अनुसार IFA गोली (गुलाबी व नीली) प्रदान कर दी जाए, साथ ही उनके सेवन के तरीकों की भी उचित जानकारी दी जाए।
गोलियों का वर्गीकरण इस प्रकार है:
- कक्षा 1 से 5 तक: गुलाबी गोली
- कक्षा 6 से 12 तक: नीली गोली
यह पहल ‘एनीमिया मुक्त भारत’ अभियान के तहत संचालित की जा रही है, जिसमें हर बुधवार को मिड-डे मील के बाद बच्चों को IFA गोली दी जाती है। छुट्टियों के दौरान भी इस स्वास्थ्य अभियान की निरंतरता बनाए रखने के लिए यह निर्देश अहम माने जा रहे हैं।
