Explore

Search

July 12, 2025 8:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

भगवानपुर हाट : गड्ढे में मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

गड्ढे में मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

भगवानपुर हाट के बिलासपुर गांव की घटना, शव मिलने से फैली सनसनी

भगवानपुर हाट (सिवान): थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में एक महिला का शव गड्ढे से बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान शंभू नाथ सिंह की पत्नी सुनीता देवी (52 वर्ष) के रूप में की गई है, जो 11 मई की शाम से लापता थीं।

शव शुक्रवार को गांव के समीप एक गड्ढे से बरामद किया गया। शव सड़-गल चुका था और उससे दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब यह जांच की जा रही है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

मृतका के छोटे पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने 15 मई को थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद उसने हत्या की आशंका जताई है, हालांकि वह खुद बेहद डरा-सहमा हुआ है और ज्यादा कुछ कहने से बच रहा है।

थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यदि परिजन हत्या की आशंका में आवेदन देते हैं, तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया कि सुनीता देवी अपने पति, पुत्रों और बहू के साथ हिमाचल प्रदेश में रहती थीं। वे परिवार के साथ गांव पट्टीदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। समारोह समाप्त होने के बाद पति, बड़ा बेटा और बहू वापस हिमाचल लौट गए, जबकि सुनीता देवी छोटे बेटे कुंदन के साथ गांव में रुक गई थीं।

इस रहस्यमयी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर