जिले के थानों में भूमि विवाद निपटारा शिविर, कई मामलों का हुआ समाधान
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
आंदर, बड़हरिया व असांव थानों में संपन्न हुआ शिविर, कुल दस मामलों की सुनवाई
सिवान: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को भूमि विवाद निपटारा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जमीन से संबंधित विवादों की सुनवाई की गई और कई मामलों का निष्पादन भी हुआ।
आंदर थाना परिसर में आयोजित शिविर में अंचलाधिकारी नीलम कुमारी एवं थानाध्यक्ष पप्पन कुमार की देखरेख में तीन मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि एक नया मामला दर्ज किया गया।
वहीं असांव थाना परिसर में एक नया भूमि विवाद मामला दर्ज किया गया।
बड़हरिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा और सीओ सरफराज अहमद की मौजूदगी में कुल छह मामले सामने आए, जिनमें से तीन का निपटारा किया गया।
प्रशासन की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते भूमि विवादों को सुलझाने की दिशा में अहम मानी जा रही है, जिससे आमजन को त्वरित न्याय मिल सके।
