हसनपुरा : पुलिसकर्मी से गाली-गलौज और पिस्टल तानने के मामले में दो गिरफ्तार, दो फरार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हसनपुरा में डायल-112 के सअनि के साथ दुर्व्यवहार, पुलिस कर रही फरार आरोपियों की तलाश
हसनपुरा (सिवान): एमएच नगर थाना क्षेत्र में डायल 112 पर तैनात सहायक अवर निरीक्षक (सअनि) अविनाश कुमार के साथ गाली-गलौज और पिस्टल तानने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान मोटा मियां उर्फ एहसान खान और सेराज मियां उर्फ सेराज अहमद के रूप में की गई है।
यह घटना 10 मई की रात करीब 10:25 बजे तेलकथू गांव में हुई थी, जब सअनि एक इवेंट ड्यूटी पर गए थे। तभी उक्त चार लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और सिर पर पिस्टल तान दिया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि अन्य दो आरोपी—संतोष पांडेय और मंतोष पांडेय—अब भी फरार हैं। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस घटना से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है और आला अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
