बसंतपुर : शादी समारोह से युवक की बाइक चोरी, मामला दर्ज
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बसंतपुर के कुमकुमपुर गांव में बरात के दौरान हुई चोरी, पुलिस कर रही जांच
बसंतपुर (सिवान): थाना क्षेत्र के कुमकुमपुर गांव में एक शादी समारोह के दौरान अज्ञात चोरों ने एक युवक की बाइक चोरी कर ली। यह घटना 28 मई की बताई जा रही है।
पीड़ित युवक दीपक कुमार राय ने बताया कि वह एक बरात में शामिल होने कुमकुमपुर आया था और अपनी बाइक दालान के पास खड़ी कर दिया था। जब वह समारोह के बाद बाइक लेने गया, तो उसकी बाइक वहां से गायब मिली।
काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद दीपक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बसंतपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा है कि शादी जैसे समारोह में भी चोर सक्रिय हैं, जिससे सावधानी बरतने की जरूरत है।
