संदिग्ध परिस्थिति में वृद्ध का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
धनपुरा नारा के पास झाड़ियों में मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
तरवारा (सिवान): जीबी नगर थाना क्षेत्र के धनपुरा नारा के समीप शनिवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला। शव की पहचान गौर बुजुर्ग गांव निवासी गुर्मी महतो के पुत्र सत्यनारायण महतो (65 वर्ष) के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीण जब शाम को धनपुरा नारा की ओर गए थे, तभी उन्हें झाड़ियों में एक वृद्ध का शव दिखाई दिया। घटना की सूचना तत्काल थाना को दी गई। सूचना मिलते ही जीबी नगर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
उधर, वृद्ध के शव की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर का माहौल गमगीन हो गया। स्वजन बार-बार बेहोश हो रहे थे। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश भी जताया और जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
