Explore

Search

July 12, 2025 9:56 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : ‘जादूगर बादशाह’ शो निकला फ्लॉप, गर्मी और बदइंतजामी से परेशान हुए दर्शक

सिवान : ‘जादूगर बादशाह’ शो निकला फ्लॉप, गर्मी और बदइंतजामी से परेशान हुए दर्शक
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

पहले ही दिन पावरकट, उमस और पुराने जादू से बोर हुए लोग, 31 मई का शो हुआ कैंसिल

सिवान: शहर के शेखर सिनेमा हॉल में 30 मई की शाम से शुरू हुआ ‘जादूगर बादशाह’ का बहुप्रचारित जादुई शो पहले ही दिन से फ्लॉप साबित हुआ।  बड़े-बड़े होर्डिंग्स और रंगीन पोस्टरों के जरिए इस शो को एक अनोखा और अद्भुत अनुभव बताया गया था, लेकिन वास्तविकता में यह महज एक दिखावटी तमाशा निकला। शो की शुरुआत से ही दर्शकों को निराशा हाथ लगी और आयोजन की खामियों ने रही-सही उम्मीदें भी तोड़ दीं।

‘एयर कूलिंग’ का दावा झूठा, गर्मी में बेहाल हुए दर्शक
शो के प्रचार में दावा किया गया था कि सिनेमा हॉल पूरी तरह से ‘एयर कूलिंग’ सुविधा से लैस है, लेकिन हकीकत में वहां पुराने कूलर लगे थे जो पावरकट के कारण बार-बार बंद हो जाते थे। नतीजतन, हॉल में भीषण गर्मी, उमस और पसीने की बदबू फैल गई। दर्शकों को बिना पंखे, बिना वेंटिलेशन के पसीने से तर-बतर होकर शो देखना पड़ा।

जादू से ज्यादा शोर, पुराने करतबों की भरमार
‘जादूगर बादशाह’ के शो में कोई नया या अनोखा जादू देखने को नहीं मिला। वही पुराने ट्रिक्स जैसे लड़की को बॉक्स में डालकर गायब करना, हवा में हाथ घुमाना या फिर बॉडी ट्रांसपेरेंसी जैसे खेल – जो अब यूट्यूब और सोशल मीडिया पर आसानी से देखे जा सकते हैं – को बार-बार दोहराया गया। शो में तेज़ रोशनी, भारी ध्वनि और शोर-शराबा ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को परेशान कर दिया।

₹400 का टिकट और सुविधाएं शून्य
शो के टिकट ₹150 से ₹400 तक रखे गए थे, लेकिन इन कीमतों के बदले दर्शकों को ना तो सही बैठने की जगह मिली, ना ही स्वच्छ वातावरण और न कोई दमदार प्रस्तुति। कई दर्शकों ने कहा कि इतने पैसों में तो वे घर बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई बेहतरीन फिल्म देख लेते।

गंदगी और स्टाफ की बदसलूकी
शेखर सिनेमा की हालत पहले से ही बदहाल मानी जाती रही है, लेकिन इस आयोजन ने उसकी स्थिति और भी उजागर कर दी। हॉल में फर्श गंदे थे और शौचालयों की दशा अत्यंत खराब। इसके अलावा, आयोजन से जुड़े स्टाफ का रवैया भी बेहद असभ्य और उपेक्षात्मक रहा। दर्शकों ने कहा कि पूछने पर स्टाफ ने जवाब तक देना जरूरी नहीं समझा।

31 मई का शो रद्द, जल्द समेटेगा बोरिया-बिस्तर
30 मई को हुए शो के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई लोगों ने इसे ‘धोखाधड़ी’ और ‘समय और पैसे की बर्बादी’ बताया। आयोजकों को 31 मई को दोपहर 1 बजे वाला शो रद्द करना पड़ा। अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि जादूगर बादशाह का सिवान प्रवास जल्द ही खत्म हो जाएगा और आयोजन टीम अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर शहर से रवाना हो जाएगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर