Explore

Search

July 10, 2025 2:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : मौलाना इमरान बने मदरसा सोनबरसा के प्रधान मौलवी

मौलाना इमरान बने मदरसा सोनबरसा के प्रधान मौलवी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
समय सिवान के संस्थापक मकबूल आलम ने मिठाई खिलाकर दी बधाई, क्षेत्र में खुशी की लहर

सिवान: जिले के सोनबरसा स्थित ऐतिहासिक मदरसे में एक नई शुरुआत का साक्षी बना आज का दिन। मौलाना इमरान को मदरसा सोनबरसा का नया प्रधान मौलवी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखा गया। ग्रामवासी बड़ी संख्या में मदरसा सोनबरसा पंहुंचे और मौलाना इमरान को बधाई दी।

समारोह में विशेष रूप से उपस्थित समय सिवान के संस्थापक मकबूल आलम ने मौलाना इमरान को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मौलाना इमरान जैसी शख्सियत कोई साधारण शख्सियत नहीं है। उन्होंने मदरसे में वह काम करके दिखाया है जो सबके बस की बात नहीं है।” उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जल्द ही मौलाना इमरान को मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

इस अवसर पर 40 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए पूर्व प्रधान मौलवी मौलाना तौकीर अहमद ने भावुक स्वर में कहा, “हमने अपनी जिंदगी का एक अहम हिस्सा इस इदारे के सुपुर्द कर दिया, अब यह जिम्मेदारी मौलाना इमरान की है। सिस्टम के अंतर्गत सारी चीज़ें चलती हैं और अब वे उस व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे।”

नई जिम्मेदारी संभालते हुए मौलाना इमरान ने कहा, “जो भरोसा और उम्मीद मुझ पर जताई गई है, उसे पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगा। मेरा उद्देश्य बच्चों को धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान से भी जोड़ना है।”

कौन हैं मौलाना इमरान?

मौलाना इमरान जो ऑल मदरसा युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वो न सिर्फ एक शिक्षाविद् हैं, बल्कि एक समाज सुधारक, वक्ता और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में भी जाने जाते हैं। वे वर्षों से मदरसा सोनबरसा में पढ़ा रहे हैं और अपनी विनम्रता, अनुशासन और शिक्षा के प्रति समर्पण के लिए इलाके में बेहद सम्मानित हैं। उन्होंने अनेक धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के ज़रिए समाज को जोड़ने का काम किया है।

अब प्रधान मौलवी के रूप में वे इस जिम्मेदारी को एक नए मुकाम तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए लोगों में यह उम्मीद बंधी है कि मदरसा सोनबरसा एक आदर्श संस्थान के रूप में और मजबूती से उभरेगा।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर