Explore

Search

July 16, 2025 8:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मैरवा : उपचुनाव: दूसरे दिन भी नहीं हुआ एक भी नामांकन, चुनावी गर्मी नहीं आई नजर

उपचुनाव: दूसरे दिन भी नहीं हुआ एक भी नामांकन, चुनावी गर्मी नहीं आई नजर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मैरवा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद के लिए उपचुनाव, दो दिनों से नामांकन केंद्र खाली

मैरवा (सिवान) : नगर पंचायत मैरवा में मुख्य पार्षद पद के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया भले ही शुरू हो चुकी हो, लेकिन लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

नामांकन काउंटर पर दिनभर चुनाव कर्मी प्रत्याशियों की राह देखते रहे, लेकिन कोई भी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा। इस प्रकार दो दिनों में नामांकन की स्थिति पूरी तरह शून्य बनी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, संभावित प्रत्याशी आवश्यक कागजातों को जुटाने में व्यस्त हैं और जल्द ही नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। अभी तक चार अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क की रसीद कटवाई है, लेकिन पर्चा दाखिल नहीं किया गया है।

चुनाव से पहले मैदान में उतरने को लेकर उम्मीदवारों में हिचक और रणनीतिक तैयारी देखी जा रही है। प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर