आपसी विवाद में मारपीट, सात घायल; चार की हालत गंभीर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा के माधवापुर में दो पक्षों में हुआ टकराव, कई को पहुंचाना पड़ा सदर अस्पताल
दारौंदा (सिवान) : एमएच नगर थाना क्षेत्र के माधवापुर गांव में बुधवार को आपसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में सात लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है :
- प्रदीप कुमार प्रसाद
- मुकेश प्रसाद
- मनीषा कुमारी (पुत्री – धुरंधर प्रसाद)
- छोटू कुमार (पुत्र – कामेश्वर महतो)
- बच्ची देवी (पत्नी – कामेश्वर महतो)
- सोनी कुमारी (पुत्री – प्रदीप कुमार प्रसाद)
- कामेश्वर महतो (पुत्र – दीनानाथ महतो)
इनमें मनीषा कुमारी, धुरंधर प्रसाद, कामेश्वर महतो और प्रदीप कुमार प्रसाद की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
