Explore

Search

July 12, 2025 8:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

भगवानपुर हाट : भगवानपुर के दो मासूम भाइयों की सड़क हादसे में मौत, गांव में छाया मातम

भगवानपुर हाट : भगवानपुर के दो मासूम भाइयों की सड़क हादसे में मौत, गांव में छाया मातम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
शादी समारोह से लौट रहे थे आटो से, ट्रक की टक्कर में चार की गई जान, दो भाई भी शामिल

भगवानपुर हाट (सिवान) : पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव मौजे निवासी राधेश्याम साह के दो किशोर पुत्रों की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और मृतकों के घर पर शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक बच्चों की पहचान नीतीश कुमार (13 वर्ष) और छोटू कुमार (11 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों अपने स्वजनों के साथ मौसी के घर शादी समारोह में शामिल होकर आटो से लौट रहे थे और बस पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान एनएच-28 पर खजुरिया के पास उनकी आटो की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें नीतीश और छोटू भी शामिल थे।

मासूम भाइयों की असामयिक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। दोनों मृतक एक बहन के भाई थे। एक ही झटके में परिवार के दो फूल जैसे बेटे उजड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही पिता राधेश्याम साह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उधर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और मृतकों के घर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर कोई शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधा रहा है।

यह हादसा लोगों के लिए सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि पूरे गांव के लिए एक त्रासदी बनकर आया है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर