सिवान जंक्शन पर ट्रेन में बीमार बच्ची को मिला समय पर इलाज, रेलवे डाक्टरों ने बचाई जान
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
11 माह की बच्ची की बिगड़ी तबीयत, रेलवे की तत्परता से प्लेटफॉर्म पर पहुंची मेडिकल टीम
सिवान : गुरुवार सुबह सिवान जंक्शन पर मानवता और तत्परता का अनूठा उदाहरण सामने आया, जब रेलवे अधिकारियों और चिकित्सकों ने मिलकर एक मासूम की जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर निवासी अब्दुल गनी अपनी पत्नी और 11 माह की बेटी अयान के साथ 02570 स्पेशल ट्रेन के एस-2 कोच में सफर कर रहे थे। यात्रा के दौरान अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। उसे तेज बुखार आ गया और वह सुस्त हो गई।
जैसे ही ट्रेन सिवान जंक्शन पर रुकी, अब्दुल गनी ने मदद के लिए गुहार लगाई। मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे अस्पताल को सूचना दी।
कुछ ही मिनटों में डॉक्टरों की टीम प्लेटफॉर्म पर पहुंची और ट्रेन के भीतर जाकर बच्ची का प्राथमिक इलाज किया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को समय पर इलाज मिल गया, जिससे उसकी स्थिति में तुरंत सुधार आया।
बच्ची के परिजनों ने रेलवे प्रशासन और चिकित्सकों का आभार जताया। अब्दुल गनी ने भावुक होकर कहा, “अगर वक्त पर इलाज न मिलता तो हमारी बच्ची को कुछ भी हो सकता था। रेलवे की तत्परता ने हमारी जान बचा ली।”
रेलवे की इस त्वरित मानवीय पहल की हर तरफ सराहना हो रही है।
