पैक्स प्रबंधक की मौत मामले में पत्नी ने तीन पर दर्ज कराई प्राथमिकी, 50 लाख की लेनदेन को बताया वजह
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दरौली के बेलांव चंवर में शव मिलने के बाद मामला गंभीर, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सक्रिय
दरौली (सिवान) : थाना क्षेत्र के बेलांव चंवर में 26 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए पैक्स प्रबंधक विकास राय की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की पत्नी मानमिका रानी ने दरौली थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने 50 लाख रुपये के लेनदेन को पति की मौत की वजह बताया है।
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आंदर थाना क्षेत्र के मियां के भटकन पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व्यास यादव, नरेंद्रपुर निवासी सोनू सिंह एवं दरौली थाना के जतौर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने विकास राय से करीब 50 लाख रुपये लिए थे। मृतक इन लोगों से लगातार पैसा वापस मांग रहे थे, लेकिन आरोपियों द्वारा रकम लौटाने से इनकार किया जा रहा था।
पत्नी का आरोप है कि आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव के कारण ही उनके पति की जान गई है।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके।
पुलिस मामले को कई एंगल से जांच रही है और यह स्पष्ट करने की कोशिश में है कि मामला आत्महत्या, दुर्घटना या फिर हत्या से जुड़ा है।
