दारौंदा : छेड़खानी मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी, दो गिरफ्तार, एक और हिरासत में
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
दारौंदा में नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
दारौंदा (सिवान) : थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। घटना 26 मई की बताई जा रही है, जब पीड़िता घर पर अकेली थी और गांव के ही तीन युवकों ने उस पर जबरन छेड़छाड़ का प्रयास किया।
पीड़िता के अनुसार, घटना के समय उसके परिजन मजदूरी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। तभी गांव के अंकित कुमार, करीमन कुमार एवं कल्लू कुमार ने मौका पाकर घर में घुसकर उसके साथ अशोभनीय हरकत की। लड़की के शोर मचाने पर तीनों आरोपी भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने 27 मई को दारौंदा थाने में तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंकित कुमार एवं कल्लू कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने पहुंची, तो कुछ स्वजन ने विरोध किया और पुलिस से उलझ गए। इस मामले में अनि श्रवण पाल के बयान पर एक और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई, जिसमें एक युवक विक्की कुमार उर्फ विकास को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में दो आरोपियों को तथा गिरफ्तारी में बाधा उत्पन्न करने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
