Explore

Search

July 10, 2025 3:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

तरवारा: आम का दाम मांगने पर दुकानदार की पिटाई, मुखिया पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी

तरवारा: आम का दाम मांगने पर दुकानदार की पिटाई, मुखिया पति को झूठे केस में फंसाने की धमक
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

थाने में पदस्थापित जमादार और उसके तथाकथित पति पर गंभीर आरोप, स्थानीयों में भय का माहौल

तरवारा (सिवान) : जीबी नगर थाना में पदस्थापित जमादार वीणा कुमारी और उसके तथाकथित पति पर स्थानीय बाजार में दबंगई का आरोप लगा है। मंगलवार शाम तरवारा बाजार में आम बेच रहे दुकानदार शैलेश कुमार पासवान ने जब आम का दाम मांगा, तो जमादार के तथाकथित पति ने उसकी पिटाई कर दी और जेल भेजने की धमकी देने लगा।

घटना के दौरान खुद जमादार वीणा कुमारी भी मौके पर पहुंचीं और दुकानदार को पकड़कर मारपीट करने लगीं। इससे बाजार में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।

इसी बीच जमादार पर यह भी आरोप है कि उन्होंने तरवारा पंचायत के मुखिया पति रहमतुल्लाह अंसारी के साथ भी दुर्व्यवहार किया और उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना क्षेत्र में दबंगई और अवैध वसूली की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बताया जा रहा है कि जमादार और उनके तथाकथित पति ने निजी तौर पर ‘स्पाई’ रखकर बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में भय फैलाकर अवैध वसूली का नेटवर्क बना रखा है।

सूत्रों के अनुसार, दोनों लोग थाना से बाहर भी एक समानांतर तंत्र चलाते हैं जहां भोले-भाले लोगों को बुलाकर डराया और धमकाया जाता है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जमादार वीणा कुमारी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर