Explore

Search

July 12, 2025 9:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

हसनपुरा : डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय पिपरा को मिली संबद्धता, ग्रामीणों में खुशी की लहर

हसनपुरा : डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय पिपरा को मिली संबद्धता, ग्रामीणों में खुशी की लहर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

हरपुर कोटवा पंचायत में अब उच्च शिक्षा का सपना होगा साकार, 2025-29 तक मिली स्नातक स्तर की मान्यता

हसनपुरा (सिवान) : प्रखंड के पिपरा स्थित डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय को कला एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक स्तर की संबद्धता मिल गई है। संबद्धता की इस आधिकारिक स्वीकृति से न केवल महाविद्यालय परिवार में बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल है। अब सुदूर ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं बिना शहर गए स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

महाविद्यालय के अध्यक्ष सह पूर्व प्राचार्य रामनाथ सिंह ने बताया कि वर्ष 1989 से इस डिग्री कॉलेज को स्थायी रूप से खोलने का प्रयास चल रहा था, जो अब जाकर सफल हुआ है। जेपी विश्वविद्यालय द्वारा पांच बार निरीक्षण कमेटी गठित की गई थी, जिनके प्रतिवेदनों के आधार पर उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा महाविद्यालय को संबद्धता दी गई है।

कला और वाणिज्य संकाय में पूर्ण अनुमोदन
महाविद्यालय को 2025-29 सत्र के लिए हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, इतिहास एवं संस्कृति, गृह विज्ञान, दर्शन शास्त्र, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र तथा वाणिज्य संकाय में ऑनर्स स्तर पर संबद्धता प्राप्त हुई है।

नेताओं का सहयोग सराहनीय
अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का विशेष आभार जताया और कहा कि इनके प्रयासों से ही यह सपना साकार हो पाया है।

संबद्धता मिलने की सूचना मिलते ही महाविद्यालय के प्राचार्य गुड़िया कुमारी, शिक्षकगण प्रभुनाथ सिंह, सूयशा कुमारी, बिनोद ओझा, अमरजीत प्रसाद, रवि रंजन, जय किशोर मांझी, हरेंद्र सिंह, कुमार नीलमणि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर