Explore

Search

July 16, 2025 7:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तरवारा : तरवारा में शरारती तत्वों की दबंगई से सड़क हादसा, मासूम बच्ची घायल

तरवारा : तरवारा में शरारती तत्वों की दबंगई से सड़क हादसा, मासूम बच्ची घायल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक से की मारपीट, बच्ची आई चपेट में, बाजार में घंटों जाम

सिवान (बिहार) : जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक पर मंगलवार की शाम बाइक सवार शरारती तत्वों की दबंगई के कारण सड़क दुर्घटना में एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और तरवारा बाजार में घंटों जाम की स्थिति रही।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार बदमाश एक ट्रक को ओवरटेक करने को लेकर चालक से उलझ गए और जबरन उसे वाहन से उतार कर मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक बच्ची बाइक व ट्रक के बीच आ गई और दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्ची को सिवान सदर अस्पताल भेजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घंटों जाम, पुलिस ने किया हस्तक्षेप
इस सड़क हादसे के कारण तरवारा बाजार में यातायात ठप हो गया और लंबा जाम लग गया। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस संदर्भ में जीबी नगर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर