Explore

Search

July 10, 2025 3:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

होमगार्ड बहाली : तीसरे दिन 198 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में हुए सफल

होमगार्ड बहाली : तीसरे दिन 198 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में हुए सफल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

राजेंद्र स्टेडियम में जारी है परीक्षा, कुल 874 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, सूची ऑनलाइन जारी

सिवान (बिहार) : जिले में गृहरक्षक (होमगार्ड) के 231 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा मंगलवार को तीसरे दिन भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजेंद्र स्टेडियम में संपन्न हुई।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि मंगलवार को कुल 1400 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 874 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए।

शारीरिक परीक्षण का विवरण

  • 1600 मीटर दौड़ में कुल 203 अभ्यर्थी सफल रहे।
  • इन 203 सफल उम्मीदवारों की ऊंचाई एवं सीना माप की जांच की गई, जिसमें तीन उम्मीदवार निर्धारित मापदंड पर खरे नहीं उतर सके और असफल घोषित किए गए।
  • इसके बाद ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 200 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।
  • शारीरिक दक्षता में सफल इन अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण भी किया गया, जिसमें दो उम्मीदवार अनफिट पाए गए।

इस प्रकार कुल 198 अभ्यर्थी सभी मानदंडों पर खरे उतरे और उन्हें शारीरिक एवं चिकित्सीय दृष्टिकोण से सफल घोषित किया गया।

सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी
डीआईपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट siwan.nic.in पर अपलोड कर दी गई है, जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन देख सकते हैं।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर