Explore

Search

July 12, 2025 9:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

रघुनाथपुर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल रेफर

ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल रेफर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

टारी-चैनपुर मुख्य सड़क पर हुई दुर्घटना, चालक वाहन लेकर फरार, पुलिस जांच में जुटी

रघुनाथपुर (सिवान) : थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित टारी-चैनपुर मुख्य सड़क पर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार अधेड़ को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान पिपरा निवासी सोनू भगत (उम्र 50 वर्ष) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनू भगत स्कूटी से कहीं जा रहे थे तभी टारी की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी। घटना के तुरंत बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा डायल 112 को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है और घायल के परिजनों से आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर