असांव : धर्मेंद्र हत्याकांड में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, क्षेत्र में दहशत का माहौल
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पिहुली गोलीकांड में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं, स्वजन में नाराजगी और भय
सिवान (बिहार) : असांव थाना क्षेत्र के पिहुली गांव में हुए चर्चित धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड को चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े की गई इस निर्मम हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजनों में आक्रोश और निराशा दोनों है।
ध्यान रहे कि 24 मई को पिहुली बगीचे में बाइक सवार बदमाशों ने धर्मेंद्र सिंह को गोली मार दी थी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी रुचि सिंह के आवेदन पर असांव थाना में पांच नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी
असांव थानाध्यक्ष राजशेखर ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और पुलिस जल्द ही सफलता प्राप्त करेगी। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।
स्वजन में गुस्सा, सुरक्षा को लेकर चिंता
मृतक धर्मेंद्र सिंह के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक अपराधी खुलेआम घूमते रहेंगे, तब तक उनका भय बना रहेगा। परिजन व ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में पुनः सामान्य स्थिति बहाल हो सके।
