सिवान : “रोजगार से ही आएगी खुशहाली” : प्रशांत किशोर का बिहार बदलाव यात्रा में बड़ा संदेश
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
नौतन, मैरवा, जीरादेई में जनसभा को किया संबोधित, कहा – शिक्षा और रोजगार पर दें वोट, तभी बदलेगा बिहार
सिवान (बिहार) : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की बिहार बदलाव यात्रा सोमवार को नौतन, मैरवा और जीरादेई पहुंची। सेमरिया, हरिराम कॉलेज और तितरा बाजार में आयोजित जनसभाओं में प्रशांत किशोर ने सीधे जनता से संवाद करते हुए कहा कि अब बिहार को जाति, मंदिर-मस्जिद के नाम पर नहीं, बल्कि बच्चों की शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट देने की जरूरत है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि “अब तक बिजली, राशन, राम मंदिर जैसे जिन मुद्दों पर वोट दिया गया, सरकार ने उन्हीं पर काम किया है। लेकिन कभी शिक्षा और रोजगार को मुद्दा नहीं बनाया गया, इसलिए आज भी हमारे बच्चे पंजाब, दिल्ली, मुंबई, गुजरात में मजदूरी को मजबूर हैं। जब तक जनता पढ़ाई और रोजगार के नाम पर वोट नहीं देगी, तब तक बिहार में खुशहाली नहीं आएगी।”
उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनती है, तो वह प्रशांत किशोर की नहीं, बल्कि जनता की सरकार होगी। उनका वादा है कि सरकार बनने के एक वर्ष के भीतर हर जिले में 10 से 12 हजार रुपये मासिक की रोजगार योजना बाहर गए युवाओं के लिए शुरू होगी।
प्रमुख घोषणाएं:
- 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को ₹2000 प्रतिमाह दिसंबर 2025 से
- सरकारी स्कूलों के सुधार तक 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल फीस सरकार देगी
- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, गलत बिजली बिल और शराबबंदी पर सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने बिहार को लूटा और युवाओं को बेरोजगार बनाया, उन्हें दोबारा मौका नहीं दिया जाना चाहिए। जन सुराज का मतलब ही जनता का सुंदर और सशक्त राज है।
भव्य स्वागत और नागरिक अभिनंदन
बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत विभिन्न स्थानों पर किया गया। नौतन के भुलौनी मोड़, किलपुर, मैरवा बाजार, अकोल्ही, विजयीपुर, तितरा बाजार, सूता मिल रोड, जेपी चौक और बबुनिया मोड़ जैसे कई इलाकों में ढोल-नगाड़े और फूल मालाओं से जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया।
जनसुराज नेता मुन्ना पांडेय ने कहा कि अगर जनता ने एक बार जनसुराज को सरकार बनाने का मौका दिया, तो हर परिवार में खुशहाली और रोजगार की बहार आएगी।
