सिवान : मदरसा सोनबरसा का प्रभार 1 जून से मौलाना इमरान को, 62 वर्षों की सेवा के बाद तौकीर अहमद होंगे सेवानिवृत्त
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
मदरसा शिक्षा बोर्ड का आदेश जारी, शिक्षक समाज और ग्रामीणों में खुशी की लहर, इमरान आलम को बताया ‘नए युग का प्रतीक’
सिवान (बिहार) : मदरसा इस्लामिया अरबिया नईमिया, सोनबरसा में प्रधान मौलवी के पद पर 62 वर्षों से सेवा दे रहे तौकीर अहमद 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके सेवानिवृत्ति के बाद बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना ने वरीय शिक्षक मौलाना इमरान आलम (पद: आलिम) को मदरसे के संचालन व प्रशासनिक कार्यों के लिए प्रभार सौंपे जाने का आदेश जारी किया है।
बोर्ड के सचिव अब्दुस सलाम अंसारी द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि 31 मई को मौलाना इमरान को औपचारिक रूप से प्रभार सौंपा जाएगा।
सोनबरसा में जश्न का माहौल
जैसे ही यह आदेश खबर सोनबरसा गांव में पहुँची, ग्रामीणों और मदरसे से जुड़े शिक्षकों व छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि मौलाना इमरान इस पद के सही हकदार और पूर्णतः योग्य व्यक्ति हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब मदरसा सोनबरसा न सिर्फ जिले बल्कि पूरे बिहार में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
मौलाना इमरान की सेवा यात्रा
आपको बता दें कि मौलाना इमरान ने 30 जुलाई 2011 को मदरसा सोनबरसा में सहायक शिक्षक के तौर पर अपनी सेवा की शुरुआत की थी। अपने मेहनत, दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता के बल पर उन्होंने न सिर्फ शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, बल्कि संस्थान के भौतिक और शैक्षणिक विकास में भी अहम भूमिका निभाई।
कौन हैं मौलाना इमरान?
मौलाना इमरान वर्तमान में मदरसा सोनबरसा में आलिम के पद पर कार्यरत हैं और ऑल मदरसा युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने मदरसा शिक्षकों के हक में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक संघर्ष किया है। संस्कृत विद्यालययों शिक्षकों के अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने समय समय पर आवाज़ उठाया है और अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है।
2023 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब समाधान यात्रा के दौरान मदरसा सोनबरसा पहुंचे थे।मुख्यमंत्री ने मदरसे में घंटों समय व्यतीत किया था और मौलाना इमरान के प्रयासों की सराहना की थी।
31 मई को दोपहर में मौलाना इमरान को औपचारिक रूप से प्रधान मौलवी का प्रभार सौंपा जाएगा। इस अवसर को लेकर मदरसे में तैयारी शुरू हो चुकी है।
