हसनपुरा : खाजेपुर खुर्द में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
सोने की चेन और नकदी लूट का आरोप, जानलेवा हमले की भी शिकायत
सिवान (हसनपुरा): एमएच नगर थाना क्षेत्र के खाजेपुर खुर्द गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई भीषण मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
पहले पक्ष के रामाशंकर साह ने दिए आवेदन में कुल 9 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनकी सोने की चेन और 11 हजार रुपये भी जबरन छीन लिए गए।
वहीं, दूसरे पक्ष से सुजीत वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा ने 11 लोगों को आरोपित करते हुए कहा है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घटना के बाद थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से पड़ताल कर रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
गांव में इस घटना को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।
