Explore

Search

July 12, 2025 8:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

दरौली : बेलांव चंवर में पैक्स प्रबंधक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका 

दरौली : बेलांव चंवर में पैक्स प्रबंधक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका 
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

रविवार दोपहर से थे लापता, सोमवार को चंवर में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

सिवान (आंदर): दरौली थाना क्षेत्र के बेलांव चंवर में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में पैक्स प्रबंधक विकास कुमार राय (43) का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, और देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

मृतक विकास राय बेलांव पंचायत के पैक्स प्रबंधक थे और रविवार दोपहर से ही घर से लापता थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।

सोमवार को ग्रामीणों ने चंवर में एक शव पड़े होने की सूचना दी, जिसके बाद स्वजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और चीत्कार करने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एसआई अजय कुमार, एएसआई धर्मेंद्र कुमार एवं एएसआई अमितोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।

प्रारंभिक स्थिति में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी

घटना के बाद पूरे गांव में शोक और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द सच्चाई सामने लाने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर