सिसवन : महेंद्रनाथ मंदिर में पूजा के दौरान महिला का मंगलसूत्र चोरी, 1.5 लाख की बताई गई कीमत
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
गर्भगृह में जल अर्पण के दौरान चोर ने उड़ाया गहना, पुलिस से सीसीटीवी जांच की मांग
सिवान (सिसवन): चैनपुर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध महेंद्रनाथ मंदिर में सोमवार सुबह दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु का मंगलसूत्र चोरी हो गया। घटना उस समय हुई जब महिला गर्भगृह में पूजा कर रही थी।
पीड़ित धनंजय उपाध्याय, जो सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी किरण देवी सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे बाबा महेंद्रनाथ मंदिर में जल अर्पण करने गई थीं।
जब वह गर्भगृह में बाबा को जल चढ़ा रही थीं, उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से करीब ₹1.5 लाख रुपये मूल्य का मंगलसूत्र चुरा लिया।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही मंदिर परिसर, विशेषकर गर्भगृह में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर चोर की पहचान कर कार्रवाई की अपील की है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
