Explore

Search

July 16, 2025 7:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दरौली : पिहुली हत्याकांड और मदीशलापुर हादसे के पीड़ितों के बीच पहुंचे मनोज राम


दरौली : पिहुली हत्याकांड और मदीशलापुर हादसे के पीड़ितों के बीच पहुंचे मनोज राम, दर्द बांट कहा – हर हाल में हूं आपके साथ
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

पिहुली हत्याकांड और मदीशलापुर गैस हादसे के पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, बांटा दुख-दर्द

सिवान (दरौली): दरौली विधानसभा से भाजपा के संभावित प्रत्याशी मनोज राम लगातार जनता के बीच सक्रियता दिखा रहे हैं। शनिवार को उन्होंने क्षेत्र में घटित दो बड़ी घटनाओं – पिहुली गांव में व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह की हत्या और मदीशलापुर में गैस सिलेंडर विस्फोट से हुई मौत व घायल बच्चे के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना जताई।

पिहुली गांव में दिल दहला देने वाला हत्याकांड
असाव थाना क्षेत्र के पिहुली गांव में शनिवार की सुबह दिनदहाड़े व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मनोज राम तुरंत मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मृतक का परिवार गहरे सदमे में है, भगवान उन्हें इस संकट की घड़ी में संबल प्रदान करें। प्रशासन को चाहिए कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए।”

मनोज राम की पहल पर पीड़ित परिवार की आर्थिक व कानूनी सहायता के लिए पहल किए जाने की भी चर्चा है।

मदीशलापुर गैस सिलेंडर हादसे के पीड़ितों से भी मिले
मनोज राम ने आंदर प्रखंड के मदीशलापुर गांव जाकर उस घर का दौरा किया जहां गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और एक 16 वर्षीय होनहार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने घायल युवक से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

उन्होंने कहा, “यह हादसा दिल को झकझोर देने वाला है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस दुख की घड़ी में मैं उनके साथ हूं और हरसंभव सहायता दिलाने का प्रयास करूंगा।”

मनोज राम की सक्रियता और संवेदनशीलता को लेकर स्थानीय जनता में सकारात्मक चर्चा है। दरौली विधानसभा में लगातार उनकी जनता से सीधी भागीदारी उन्हें एक सशक्त जन प्रतिनिधि के रूप में स्थापित कर रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर