सिवान : एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
शराब तस्करी पर सख्ती, 300 दिनों से लंबित मामलों को लेकर जताई नाराजगी
सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने जिले के सभी शाखा प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में एसपी ने कानून-व्यवस्था, लंबित कांडों, शराबबंदी कानून के अनुपालन सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने प्रत्येक शाखा के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए, खासकर वे कांड जो 300 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में ई-साक्ष्य, कांड लेखन और डायरी संधारण की भी गहन समीक्षा की गई। शराबबंदी कानून को लेकर एसपी ने दो टूक कहा कि जिले में शराब तस्करी और इससे जुड़े कारोबारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
एसपी ने थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, शरारती तत्वों और बदमाशों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन थाना क्षेत्रों में कार्य निष्पादन संतोषजनक पाया गया है, वहां के पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। वहीं जिनके कार्यों में लापरवाही पाई गई है, उन्हें चेतावनी दी गई है।
बैठक के दौरान कांड निष्पादन में आ रही बाधाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया और हर समस्या का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया।
