महाराजगंज : अपराध नियंत्रण में विफल रहने पर महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह निलंबित
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
डीआईजी ने एसपी की अनुशंसा पर की कार्रवाई, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और पुराने मामलों के अनसुलझे रहने पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई है। अपराध नियंत्रण में विफल रहने और पूर्व में दर्ज मामलों का उद्भेदन नहीं करने के कारण महाराजगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीआईजी के स्तर से की गई है, जो सिवान एसपी अमितेश कुमार की अनुशंसा पर हुई।
इस निलंबन के बाद थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है और पूरे पुलिस महकमे में यह संदेश गया है कि अपराध और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बता दें कि 24 मई की रात आकाशी मोड़-रतनपुरा गांव के बीच बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर एक ज्वेलरी दुकानदार से दो लाख रुपये नकद, तीन किलो चांदी और दो सौ ग्राम सोना लूट लिया था। लूट के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की थी।
इस घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच कर रिपोर्ट डीआईजी को भेजी, जिसके बाद यह कड़ी कार्रवाई की गई। एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि जल्द ही लूटकांड सहित अन्य आपराधिक घटनाओं का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
