✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
अंजनी कुमारी और रिया कुमारी सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में करेंगी प्रतिनिधित्व
मैरवा (सिवान): नेटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा 26 से 29 मई 2025 तक इंदौर (मध्यप्रदेश) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित बिहार की 12 सदस्यीय बालिका टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की दो प्रतिभावान खिलाड़ियों – अंजनी कुमारी और रिया कुमारी – का चयन किया गया है।
इस संबंध में एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने जानकारी दी कि चयन की सूचना सिवान जिला नेटबॉल संघ के महासचिव अनीरुद्ध कुमार द्वारा दी गई, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी टीम के साथ इंदौर रवाना हो गईं।
संजय पाठक ने बताया कि नेटबॉल को राष्ट्रमंडल खेलों एवं एशियन गेम्स में भी मान्यता प्राप्त है। बिहार सरकार द्वारा “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के तहत इस खेल से जुड़ी एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि एकेडमी में महासचिव अनीरुद्ध कुमार के निर्देशन में निरंतर प्रशिक्षण सत्र चल रहे हैं, जिससे सिवान के खिलाड़ी इस खेल की बारीकियों को समझ कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर आईएमए सिवान के अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण सिंहा, सचिव डॉ. शरद चौधरी, डॉ. रीता सिंहा, डॉ. संगीता चौधरी, डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. रामजी चौधरी, डॉ. राम इकबाल प्रसाद गुप्ता सहित कई चिकित्सकों एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
सिवान जिले में यह चयन न सिर्फ जिले का मान बढ़ाने वाला है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी है कि सीमित संसाधनों में भी समर्पण, मेहनत और प्रशिक्षण से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा जा सकता है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की यह उपलब्धि सिवान के खेल इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ती है।
