Explore

Search

July 16, 2025 7:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

लकड़ी नबीगंज : घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

लकड़ी नबीगंज : घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

पड़ौली में बंद मकान को बनाया निशाना, आभूषण, नकदी और टीवी लेकर फरार हुए चोर

सिवान : लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के पड़ौली बली टोला गांव में एक बंद मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। पीड़ित अनिल कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अनिल कुमार ने बताया कि वे रविवार की सुबह दिल्ली से अपने गांव लौटे। घर पहुंचने पर देखा कि उनके दोनों भाइयों के कमरों का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने घर में रखे आभूषण, पीतल के बर्तन, टीवी, नकद राशि समेत कई कीमती सामान चुरा लिए हैं।

घटना की सूचना उन्होंने तुरंत डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष ने पीड़ित से लिखित आवेदन देने को कहा, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर