Explore

Search

July 16, 2025 8:10 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : डीएम के औचक निरीक्षण के बाद जीएनएम सविता कुमारी निलंबित, सदर अस्पताल में मचा हड़कंप

सिवान : डीएम के औचक निरीक्षण के बाद जीएनएम सविता कुमारी निलंबित, सदर अस्पताल में मचा हड़कंप
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

आपातकालीन कक्ष की बदहाली पर तुरंत कार्रवाई, लापरवाही पर सिविल सर्जन ने उठाया कदम

सिवान : सदर अस्पताल की आपातकालीन व्यवस्था में लापरवाही सामने आने के बाद जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने जीएनएम सविता कुमारी एक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई बुधवार 21 मई को डीएम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के आधार पर की गई।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि डाइक्लोफेनक इंजेक्शन पहले से सिरिंज में भरकर रखा गया था, बेड संख्या-17 के नीचे आरएल की खाली बोतल पड़ी थी, साइड लॉकर अनुपस्थित था और पूरे आपातकालीन कक्ष में गंदगी फैली हुई थी। डस्टबिन का उपयोग नहीं किया गया था और दवाएं व उपकरण इधर-उधर बिखरे मिले।

डीएम ने मौके पर ही सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभारी जीएनएम सविता कुमारी को निलंबित करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया। इसके बाद सीएस ने सरकारी सेवक नियमावली 2005 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया और उनके विरुद्ध विभागीय जांच की भी प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी किया।

निलंबन के दौरान सविता कुमारी का मुख्यालय अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज निर्धारित किया गया है। इस कार्रवाई से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और अन्य कर्मियों में भी सतर्कता बढ़ गई है।

 

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर