Explore

Search

July 16, 2025 7:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सिवान : एनडीए की कोर कमिटी की बैठक सम्पन्न, 2025 चुनाव को लेकर रणनीति पर हुआ मंथन

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

सभी घटक दलों ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

सिवान : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में रविवार को सिवान विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की कोर कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने की।

बैठक में राहुल तिवारी ने सभी घटक दलों के जिलाध्यक्षों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि एनडीए 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर जिला से लेकर बूथ स्तर तक कमिटी सत्यापन कर रहा है, ताकि प्रत्येक सीट पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो सके।

जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि संगठन पंचायत स्तर तक सक्रिय है और सभी कार्यकर्ता मिलकर लक्ष्य की दिशा में कार्य कर रहे हैं। लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने बताया कि उनकी पार्टी सभी वर्गों को जोड़ने के लिए कार्यक्रम संचालित कर रही है। वहीं रालोमों जिलाध्यक्ष अब्दुल रिजवान अंसारी ने कहा कि उनकी पार्टी 2025 के चुनाव में पूरी सक्रियता से भागीदारी करेगी।

बैठक में प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, रालोमो महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ई. स्मृति कुमुद, राजेश श्रीवास्तव, देवेंद्र गुप्ता, आभा देवी कुशवाहा, जदयू प्रवक्ता सुनील कुमार सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर