सिवान : रेलवे ढाला का हाइट गेज ट्रेलर के धक्के से हुआ टेढ़ा, चालक गिरफ्तार
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
हथुआ-अमलोरी सरसर रेलखंड पर हादसा, आरपीएफ ने ट्रेलर जब्त कर की कार्रवाई
सिवान : हथुआ-अमलोरी सरसर रेलखंड के गेट संख्या टू एसटीए पर शनिवार देर रात एक ट्रेलर ने रेलवे हाइट गेज को टक्कर मार दी, जिससे वह टेढ़ा हो गया। हादसे के बाद गेटमैन की सूझबूझ से ट्रेलर चालक को रोक लिया गया और आरपीएफ को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रेलर जब्त कर लिया।
मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के एएसआई छोटेलाल सिंह यादव व कांस्टेबल विनोद वर्मा मौके पर पहुंचे। गेटमैन छोटे लाल यादव ने बताया कि ट्रेलर पर एक पोकलेन मशीन लदी थी। ट्रेलर पश्चिमी हाइट गेज पार कर चुका था लेकिन पूर्वी हाइट गेज से पोकलेन टकरा गई जिससे वह टेढ़ा हो गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़ा गया चालक हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र के बुंडू निवासी महेश यादव है। वह पोकलेन को हथुआ से पटना ले जा रहा था। चालक ने गलती स्वीकारते हुए कहा कि अनजाने में हाइट गेज से टकरा गया। गेटमैन के लिखित आवेदन पर चालक को हिरासत में लेकर ट्रेलर जब्त कर लिया गया है।
