सिवान में सड़क किनारे खड़ी ट्रकें बन रही हादसों का कारण, प्रशासन से जांच की मांग
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
समाजसेवी जमशेद अली ने अफराद हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, ट्रक चालकों पर कार्रवाई की उठाई मांग
सिवान : जिले की सड़कों पर रात के अंधेरे में खड़ी ट्रकें लगातार हादसों की वजह बन रही हैं। इसको लेकर बिहार उर्दू एक्शन कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी सह समाजसेवी जमशेद अली ने जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सिवान की सड़कों पर रात में ट्रकें लाइट बंद कर खड़ी रहती हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। शनिवार को पटना-सीवान मुख्य मार्ग पर अफराद के पास ऐसी ही स्थिति में एक दर्दनाक दुर्घटना हुई जिसमें शेख मोहल्ला के आजाद आलम, एहसानुल हक़ और हयातपुर के अबरार अली की मौत हो गई।
जमशेद अली ने इन हादसों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही से न केवल जानें जाती हैं, बल्कि कई परिवार उजड़ जाते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि रात में सड़कों पर खड़े ट्रकों की जांच की जाए और बिना अनुमति खड़ी गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई हो।
उन्होंने मृतकों को खेराजे अकीदत पेश करते हुए स्वजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की। साथ ही उन्होंने अपने स्तर से भी पीड़ित परिवारों की मदद का आश्वासन दिया।
