गृहरक्षकों की 231 पदों पर बहाली के लिए 24 मई से शारीरिक दक्षता परीक्षा शुर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
16 दिनों तक राजेंद्र स्टेडियम में चलेगा परीक्षण, करीब 20 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
सिवान: जिले में गृह रक्षकों के 231 पदों पर बहाली को लेकर 24 मई से 13 जून 2025 तक राजेंद्र स्टेडियम सिवान में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सभी संबंधित कोषांगों और नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि पूरी बहाली प्रक्रिया निष्पक्ष, स्वच्छ और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जाए। 16 अप्रैल तक करीब 20,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
दौड़ और जांच प्रक्रिया:
- अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी।
- दौड़ पास करने के बाद शारीरिक दक्षता जांच और चिकित्सकीय परीक्षण होगा।
- यह सभी प्रक्रिया राजेंद्र स्टेडियम में की जाएगी।
- सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार कर NIC पोर्टल व सूचना पट पर प्रतिदिन प्रकाशित की जाएगी।
प्रबंधन व व्यवस्था:
- चार रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए हैं।
- प्रतीक्षा क्षेत्र – एकता इंडोर स्टेडियम।
- महिला और पुरुष अभ्यर्थियों का रोस्टर अलग-अलग तैयार किया गया है।
- मेडिकल बोर्ड राजेंद्र स्टेडियम परिसर में प्रथम तल पर कार्यरत रहेगा।
- साफ-सफाई, डस्टबिन, पानी टैंकर आदि की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जाएगी।
कार्मिक व तकनीकी सहयोग:
- फिजिकल शिक्षकों व डाटा एंट्री ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश।
- नोडल अधिकारी प्रत्येक काउंटर की निगरानी करेंगे और टोकन वितरण सुनिश्चित करेंगे।
- डीआरडीए कार्यालय में दावा/आपत्ति दर्ज करने की व्यवस्था रहेगी।
जिला प्रशासन का स्पष्ट निर्देश:
अगर कोई अभ्यर्थी जांच से असंतुष्ट होता है, तो वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। जांचोपरांत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।
