1600 व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, विजेता हुए सम्मानि
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
पराक्रमी फिजिकल एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में धावकों ने दिखाया दम
बसंतपुर (सिवान): प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में पराक्रमी फिजिकल एकेडमी के तत्वावधान में बिहार होमगार्ड भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच 1600 मीटर व 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बैच नंबर एक के दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़ में गोपालगंज निवासी गोविंद कुमार प्रथम रहे, जबकि 800 मीटर दौड़ में रिंकी कुमारी ने बाजी मारी। इसके अलावा नवनीत कुमार, आयुष कुमार, सूरज कुमार, श्रीराम कुमार, बृजेश कुमार, जितेश कुमार, टुन्ना कुमार, राहुल राज, लीलावती कुमारी, रानी कुमारी, मनीषा कुमारी, अनीता कुमारी और निक्की कुमारी ने भी प्रथम बैच में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में विजेताओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पराक्रमी युवा क्लब बसंतपुर के अध्यक्ष संजीत कुमार सहित आदित्य कुमार, बिट्टू कुमार, रवींद्र महतो, चंदन सिंह व अरविंद सोनी मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक शिक्षक रंजीत कुमार और विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। एकेडमी के निदेशक सह फिजिकल इंस्ट्रक्टर बालेश्वर राय ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में देश सेवा और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करते हैं। अध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि खेल आज शिक्षा का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए, क्योंकि इससे आत्मविश्वास और रणनीतिक सोच का विकास होता है।
