✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
बारिश बनी राहत भी और आफत भी, शहर की सड़कों पर बहने लगा पानी
सिवान: शुक्रवार को हुई रुक-रुक कर बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी। दोपहर में पूरब दिशा से आए बादलों ने शहर में झमाझम बारिश की। हालांकि कुछ देर में बारिश थम गई, लेकिन इतने समय में ही शहर की कई सड़कें पानी से लबालब हो गईं।
बारिश के कारण मखदूम सराय, गांधी मैदान रोड, नई बस्ती महादेवा, पकड़ी मोड़, श्रीनगर, अस्पताल रोड, राजेंद्र स्टेडियम रोड, शांति वटवृक्ष मोड़, लक्ष्मीपुर, रामनगर, आनंद नगर, पंचमंदिरा सहित कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की, जिससे थोड़ी सी बारिश में ही घरों और दुकानों के सामने पानी जमा हो गया। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी कठिनाई हुई।
बारिश के बाद शहर का तापमान तो जरूर गिरा, लेकिन नालों की सफाई न होने और जलनिकासी की व्यवस्था कमजोर होने से जलजमाव की समस्या फिर सामने आ गई, जो नगर परिषद की लापरवाही को उजागर करती है।
