Explore

Search

July 16, 2025 7:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महाराजगंज : आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना का पराक्रम सराहनीय : केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर

महाराजगंज : आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना का पराक्रम सराहनीय : केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

महाराजगंज में पत्रकारों से बोले – पूरी दुनिया ने देखा पाकिस्तान का असली चेहरा

(सिवान) : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं ने जिस साहस और पराक्रम का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक सेना को नमन करता है।

शहर के पुरानी बाजार स्थित समाजवादी नेता बंगाली ठाकुर के निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि इस बार पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। भारत सरकार अन्य देशों के सांसदों का शिष्टमंडल भेजकर पाकिस्तान की करतूतों का खुलासा करेगी।

रामनाथ ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों को कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

इस दौरान उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भी याद किया और कहा कि वे दलित, पिछड़ों और शोषितों के सच्चे मसीहा थे। बंगाली ठाकुर के परिवार से कर्पूरी ठाकुर का आत्मीय संबंध रहा है, जो आज भी जीवित है।

इसके बाद उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर पूर्व विधायक हेमनारायण साह, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, नेता जीशु सिंह, सत्येंद्र ठाकुर, उमेश ठाकुर, हरिशंकर आशीष, पवन कुमार, अशोक ठाकुर, चंदन ठाकुर, पंकज ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर