Explore

Search

July 12, 2025 8:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

हुसैनगंज : भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल, नौ के खिलाफ प्राथमिकी

✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ

मचकना गांव में हुई हिंसक झड़प, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप

हुसैनगंज (सिवान) : थाना क्षेत्र के मचकना गांव में भूमि विवाद को लेकर रविवार 19 मई की शाम दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पहले पक्ष के जुल्फिकार साईं ने थाना में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि वे अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी मुराद साईं अपने स्वजनों के साथ लाठी, डंडा और तलवार लेकर पहुंचे और उनके व उनके पुत्र अरबाज साईं पर जानलेवा हमला कर दिया।

वहीं, दूसरे पक्ष के मुराद साईं ने पलटवार करते हुए प्राथमिकी में बताया कि वे अपने बरामदे में बैठे थे तभी जुल्फिकार साईं अपने स्वजनों के साथ रॉड लेकर उनके घर में घुसे और उन पर एवं उनके दो पुत्रों अरमान व फरमान पर हमला कर दिया, जिससे तीनों के सिर में गंभीर चोट आई।

दोनों पक्षों के बीच की इस हिंसक घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Samay Siwan
Author: Samay Siwan

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर