सिसवन : इजरायल से 23 दिनों बाद गांव पहुंचा प्रवासी मजदूर का शव, गंगपुर में छाया मातम
✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
सिसवन (सिवान) : गंगपुर सिसवन पंचायत के गंगपुर गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब गुरुवार दोपहर प्रवासी मजदूर मोहन लाल पंडित का शव 23 दिनों बाद इजरायल से गांव पहुंचा। शव देखते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मोहन लाल पंडित पिछले कई वर्षों से विदेश में रहकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। सात महीने पूर्व वे रोजी-रोटी के लिए इजरायल गए थे, जहां 30 अप्रैल को काम के दौरान अचानक हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई।
शव देर से आने के कारण परिजनों की पीड़ा और भी गहरी हो गई। पत्नी मालती देवी समेत दो पुत्र और दो पुत्रियां बेसुध होकर बार-बार यही सवाल कर रहे थे कि “हमारे सहारे को इतनी देर क्यों लग गई आने में?”
गांव में हर आंख नम थी और लोगों ने नम आंखों से मोहन लाल को अंतिम विदाई दी। परिजनों ने सरकार से प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा और मौत के बाद त्वरित मदद की व्यवस्था की मांग की है।
