✒️ परवेज अख्तर / एडिटर इन चीफ
वीडियो वायरल, स्थानीयों में आक्रोश, एसपी से की कार्रवाई की मांग
सिवान : गुरुवार को शहर के पीदेवी मोड़ पर सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की दबंगई सामने आई। सिवान-छपरा मुख्य पथ पर जाम के मामूली विवाद में उन्होंने एक बस कंडक्टर को जबरन थाना की गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान कथित रूप से कंडक्टर के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट भी की गई, जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि थानाध्यक्ष कंडक्टर को जबरन घसीटते हुए गाड़ी में बैठा रहे हैं, जबकि आस-पास मौजूद लोग विरोध करते नजर आ रहे हैं। वीडियो बनते देख थानाध्यक्ष वहां से गाड़ी लेकर निकल गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कंडक्टर बस को पीछे कर रहा था, उसी समय थानाध्यक्ष की गाड़ी आई और रास्ता अवरुद्ध हो गया। इससे नाराज होकर थानाध्यक्ष आगबबूला हो गए और कंडक्टर को पकड़ लिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वे थानाध्यक्ष के व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं और एसपी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं, जब इस मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे बैठक में हैं, बाद में बात करेंगे।
